चलिए जानते हैं, मोबाइल फोनके बारे में कुछ झूठी अफवाहें | mobile phone myth buster

चलिए जानते हैं, मोबाइल फोन
के बारे में कुछ झूठी अफवाहें 


पूरी बैटरी खत्म होने के बाद करें चार्ज 
सभी का मानना है कि स्मार्टफोन की बैटरी को जीरो से चार्ज करना चाहिए। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करने से फोन की बैटरी को नुकसान होता है। डिस्चार्ज होने से बैटरी में रासायनिक प्रतिक्रियाएं होती हैं, जिससे बैटरी बैकअप कम हो जाता है। वहीं, कई टेक कंपनियां इस समस्या से निपटने के लिए अपने फोन में बैटरी मैनेंजमेंट फीचर देती हैं, जो एप्स को ऑप्टिमाइज कर बैटरी लेवल को जीरो नहीं होने देता है।

फोन की बैटरी को फ्रिजर में रखने से बैकअप होता है अच्छा
ज्यादातर लोग फोन गरम होने पर बैटरी को निकाल देते हैं या फिर बैटरी को फ्रिजर में रख देते हैं। लेकिन ऐसा करने से बैटरी को ही नुकसान पहुंचता है और बैटरी बैकअप में सुधार भी नहीं होता है। हालांकि, बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए फोन में मौजूदा फीचर्स को इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके साथ ही उन एप्स को डिलीट कर देना चाहिए, जिनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है।
चार्ज करते हुए फोन कॉल करने पर हो सकता है ब्लास्ट
यदि आप ऑरिजनल चार्जर काम में ले रहे हैं तो इस बात की कतई संभावना नहीं। ऎसा सिर्फ थर्ड पार्टी अथवा नकली चार्जर काम में लेने पर ही हो सकता है।

Comments