इलेक्ट्रिक पिन में ये छोटा सा कट क्यों लगा होता है ?

इलेक्ट्रिक पिन में ये छोटा सा कट क्यों लगा होता है ?

हमारे घर में जितनी भी इलेक्ट्रिक आइटम होती है उनको बिजली की जरूरत होती है और बिजली सप्लाई करने के लिए उन मशीन से इलेक्ट्रिक पिन जुड़ी होती है आपने देखा होगा कि कुछ इलेक्ट्रिक पिन पर इस तरह के कट होते हैं लेकिन सवाल ये है की ये कट आखिर क्यू होते हैं हालांकि ऐसे कट सभी तरह की पिन पर नहीं होते बल्कि पीतल से बनी पिन पर ही होते हैं.पीतल बिजली का एक बहुत अच्छा सुचालक है और जब बिजली उस पीतल से होकर गुजरती है तो वह पीतल की पिन गर्म हो जाती है और जब कोई चीज गर्म होती है तब वह फैलने लगती है.और यदि पीतल की पिन फैल जाए तो वह प्लग में फिट हो जाएगी और बाहर नही निकलेगी उस पिन में कट होने की वजह से पीतल की पिन को फैलने की जगह मिल जाती हैं और पिन प्लग में फसती नही

Comments