mind blowing amazing facts

जापान में ग्रीन न्यूज़पेपर नाम के ऐसे अखबार बनाये जाते हैं जिसमें छोटे छोटे बीज डाले जाते है, जिसे अगर पड़ने के बाद मिट्टी में दबा दे तो उसमें से पौधा उग जाता है।
राजस्थान में मौजूद देवमाली गांव एक अनोखा गांव है जहाँ पर अभी भी एक भी पक्का मकान नहीं है। इस गाँव की सारी जमीन भगवान देव नारायण के नाम है। इस गांव में कोई भी व्यक्ति शराब या मांस का सेवन नही करता।
इटली के Viganella में कुछ गांव इतनी गहराई में मौजूद है कि यहाँ 6 महीनों तक धूप की रोशनी ही नही पहुंचती इसीलिए ये पहले ऐसे गांव बन गए है जहाँ रोशनी पहुंचाने के लिए पहाड़ो पर शीशे लगाए गए हैं।
बिना आखिरी इच्छा पूछे फांसी नही लगाई जा सकती।
आखिरी इच्छा में परिजनों से मिलना, कुछ खास डिश खाना या कोई धर्म ग्रंथ पढ़ना इत्यादि शामिल होता हैं।
नोटों पर जो महात्मा गाँधी की तस्वीर है वो असल में 1947 में ली गयी एक तस्वीर की नक़ल है।
असली तस्वीर को नोटों पर इस्तेमाल करने के लिए बादमे काट दिया गया था ।

Comments