दोस्तों Heart हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंसान के सीने में बाईं ओर स्थित Heart एक मिनट में करीब 60-90 बार धड़कता है ।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Heart अटैक क्यों आता है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं?
दोस्तों Heart अटैक आने का सबसे पहला कारण हो सकता है, धमनियों के अंदर धीरे-धीरे प्लैक जमा होना। प्लैक नसों को संकरा बना देता है, इससे ब्लड सर्कुलेशन होने में परेशानी आती है, जो Heart अटैक का कारण बन सकता है । धमनी में प्लैक जमने के बाद भी अगर आप दौड़ भाग वाला काम करते रहते हैं, तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है । शरीर को ज्यादा एनर्जी देने के लिए Heart बहुत तेजी से धड़कने लगता है, लेकिन इस दौरान संकरी धमनी में लाल रक्त कणिकाएं जमा होने लगता है और ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है। ये बंद धमनियां Heart को जरूरत के हिसाब से ब्लड और ऑक्सीजन नहीं दे पाती है, जिससे Heart अटैक आ सकता है।
Comments
Post a Comment