साइकोलॉजी के अनुसार अगर आप किसी से प्रेम / नफरत करते है तो उसे जाहिर भी कर दें, वरना आपको बेचैनी बनी रहेगी, जिससे आपके सोचने की क्षमता पर बहुत बुरा फर्क पड़ सकता है ।
साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप पढ़ाई करते वक्त खुद में आलस्य महसूस कर रहे है तो आप फ्रेश होकर कर, फुल यूनिफॉर्म पहन कर, मेज और कुर्सी के सेटअप पर पढ़ना स्टार्ट करिए आपको नींद और आलस्य बिल्कुल नही आयेंगे ।
साइकोलॉजी के अनुसार एक सीधा आदमी अपने सामने वाले इंसान 'झूठ फरेब को नहीं पकड़ सकता क्योंकि उसे सारी दुनिया ही बड़ी हसीन लगती है, इसलिए झूठ पकड़ने वाले इंसान बहुत चंट और चालाक किस्म के होते है, ऐसे लोगों ने दूसरों के साथ भी बहुत झूठ बोले हुए होते है ।
" साइकोलॉजी के अनुसार आपने सुबह उठने के लिए अलार्म लगाया तो यह भी ध्यान रखें की अलार्म बजते ही मात्र 5 Second में आपको उठ जाना है वरना आप दुबारा सो जायेंगे, क्योंकि रात में नींद के खुलने के 5 Second बाद नींद और गहरी हो जाती है ।
Comments
Post a Comment