अगर तम्बाकू से कैंसर होता है तो सरकार इसे बैन क्यों नहीं करती?

अगर तम्बाकू से कैंसर होता है तो सरकार इसे बैन क्यों नहीं करती?
आप लोगो के मन के एक सवाल आता होगा की अगर तम्बाकू से कैंसर होता है तो सरकार तम्बाकू पर प्रतिबंध क्यों नही लगाती है आखिर ऐसी क्या वजह है कि तम्बाकू पर बैन नही लगाती?
 तम्बाकू उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर आता है तम्बाकू के उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है तो, लगभग 60 लाख किसानों के साथ साथ करीब 4 से 5 करोड़ लोग बेरोजगार हो जायेंगे इसके अलावा अगर तंबाकू के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो लोग चोरी छुपे इसे बेचना शुरू कर देंगे मतलब ब्लैक मार्किट के द्वारा तम्बाकू को बेचना शुरू कर दिया जायेगा सरकार तम्बाकू से बने प्रोडक्ट पर अच्छा खासा टैक्स वसूल करती है अगर इस पर बैन लगा दिया जाता है सरकार को अरबों रुपये का नुकसान होगा ऐसा होने से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान होगा। ऐसा होने से इन उत्पादों को दोगुनी कीमत पर बेच जायेगा, और इसका पूरा का पूरा पैसा ब्लैक मार्किट वालों की जेब में जायेगा और सरकार को किसी भी तरह का कोई टैक्स नही जायेगा जिससे सरकार को काफी घाटा होगा।
आपको क्या लगता है ? क्या सरकार को तंबाकू को बैन करना चाहिए? नीचे कमेंट में बताए

Comments