जिसकी आंखों से रोते समय आंसू नहीं बल्कि क्रिस्टल निकलते हैं

Armenia में Satenik Kazaryan नाम की लडकी है जिसकी आंखों से रोते समय आंसू नहीं बल्कि क्रिस्टल निकलते हैं और एक दिन में उसकी आंखो से 50 तक क्रिस्टल्स निकलते है। डॉक्टरों के अनुसार वह Munchausen syndrome नाम की मानसिक बीमारी से पीड़ित है जिससे वह लोगों का ध्यान पाने या खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सब करती है जबकि कुछ डॉक्टर्स का मानना है कि एक साथ इतने क्रिस्टल आंखो में डालना नामुमकिन है और वह cystinosis नाम की बीमारी से ग्रसित है जिसमें की शरीर के अंदर क्रिस्टल का निर्माण होता है।

Comments