खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
पानी को जीवन कहा जाता है। पानी के बगैर हम
लोग जीवित नहीं रह सकते। पानी पीना शरीर
के लिए महत्वपूर्ण होता है। लेकिन पानी पीने का
भी खास तरीका होता है। हमेशा बैठकर ही पानी
पीना चाहिए। लेकिन ऐसा क्यों चलिए जानते हैं।
दरअसल दोस्तों जब हम खड़े होकर पानी
पीते हैं तो हमारा शरीर थोड़ी देर के लिए
सांस लेना रोक देती है जिससे हमारे लंग्स
और हार्ट पर प्रभाव पड़ता है और दोस्तों जब
हम खड़े होकर पानी पीते हैं
तो हमारे शरीर का जो केमिकल बैलेंस होता
है वो भी बिगड़ जाता है और इसलिए हमें
घुटनों में भी दर्द होने लगता है और इसके
साथ-साथ खड़े होकर पानी पीने के और भी
बहुत सारे...
साइड इफेक्ट्स है जैसे आपको पेट की
बीमारी और किडनी से सम्बंधित बिमारी
भी होने का डर होता है इसलिए हमें
हमेशा बैठकर और आराम से पानी पीना
चाहिए।
av
Q

Comments