नाभि में रूई कहां से आती है?

नाभि में रूई कहां से आती है?
दोस्तों आप लोगों ने भी देखा होगा कि अक्सर
आप जब सो के उठते हैं तो आपको आपके नाभि में रूई चिपकी हुई नजर आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नाभि में यह रूई आती कहां से है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं। दरअसल दोस्तों कई लोगों मानना है कि नाभि में अपने आप ही रूई जैसी चीज बन जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल इसके 4 कारण होते हैं नाभि का आकार, हमारी स्कीन के डेड सेल्स, हमारे पेट पर उगने वाले बाल, और हमारे कपड़े का फाइबर, दरअसल दोस्तों जब कपड़े का फाइबर हमारी नाभि से रगड़ता है तो हमारी नाभि के आकार के वजह से वह उसके फाइबर को अपने अंदर समेट लेती है,और हमारी स्कीन के डेड सेल जब बाल के साथ मिलते हैं तब वह नाभि के अंदर बैक्टीरिया को बनाते हैं। और यही बैक्टीरिया रूई को एक जगह इकट्ठा करने का काम करती है, जिसकी वजह से हमारे नाभि में रुई एक जगह इकट्ठा हो जाती है।

Comments