डॉक्टर इंजेक्शन में से दवा क्यों निकालते हैं?

डॉक्टर इंजेक्शन में से दवा क्यों निकालते हैं?
दोस्तों आपने भी देखा होगा कि डॉक्टर जब इंजेक्शन लगाते हैं तब इंजेक्शन में से थोड़ी दवाई निकाल देते हैं? लेकिन आखिर डॉक्टर ऐसा क्यों करता है तो चलिए जानते हैं। दरअसल दोस्तों जब डॉक्टर सिरिंज में किसी शीशी से दवा भरता है तो उस शीशी में दवा के साथ हवा भी मौजूद रहती है। इसलिए जब शीशी में सिरिंज को डाल कर दवा को बाहर खींचा जाता है तब दवा के साथ हवा भी सिरिंज में भर जाती है ऐसे में यदि इसे सीधे मरीज के शरीर में लगा दिया जाये तब यह हवा के बुलबुले भी नसों में प्रवेश कर जायेंगे। हवा के बुलबुले नसों से होते हुए शरीर की विभिन्न रक्त कोशिकाओं तक पहुंच जाते हैं। जिससे रक्त कोशिकाओं का मार्ग रूक जाएगा जिससे उस भाग की रक्त आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसके कारण मरीज को जी मिचलाने, घबराहट है। और यदि यह हवा का बुलबुला मरीज के हृदय तक पहुँच जाये तो हार्टअटैक के साथ मौत भी हो सकती है।

Comments