ट्रेन में यह गोल हिस्सा क्यों लगा होता है?

ट्रेन में यह गोल हिस्सा क्यों लगा होता है?
अगर आपने ट्रेन में सफर किया है तो जरूर आप इस चीज से वाकिफ होंगे,बचपन में अक्सर हम सुनते थे की ये चुंबक होता है जो ट्रेन को पकड़े रखता है पर असल में यह चुंबक नहीं होता है, इसे साइड बंपर कहते हैं और यह एक तरह से Suspension की तरह काम करता है जब ट्रेन चलती है रुकती है, तो डिब्बों को जोड़ने वाले इस समय झटका लगता है जिस कारण डिब्बे में बैठे हुए यात्रियों को भी झटका लगता है,
उसी झटको को कम करने के लिए यह बफर लगाए जाते हैं इसके अलावा जब ट्रेन मुड़ती है तब भी यह बफर बहुत काम आते हैं

Comments