सांप केंचुली क्यों उतारता हैं?

सांप केंचुली क्यों उतारता हैं?
दोस्तों आपने सांप की केंचुली तो देखी ही होगी जो अक्सर सफेद रंग की पारदर्शी झिल्ली के समान होती है लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर सांप अपनी केंचुली क्यों उतारता है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।
दरअसल दोस्तों सांप के केंचुली उतारने के पीछे कई कारण हैं पहला कारण यह है कि सांप की बाहरी त्वचा समय-समय पर मृत होती रहती है। और पुरानी त्वचा के मृत होने के बाद नई त्वचा उसकी जगह ले लेती है। इसलिए सांप अपनी केंचुली उतारता है। दूसरा कारण यह है कि माना जाता है अपना केंचुल उतारकर सांप अपनी उम्र बढ़ाता रहता है। जो सांप निरंतर ऐसा करते रहते हैं उन्हें अमरता प्राप्त हो जाती है। तीसरा कारण यह है कि अगर सांप की त्वचा में कोई भी... खराबी या बीमारी लग जाती है तो वह जल्द से जल्द
अपना केचुल उतारने की कोशिश करता है। इससे उसे नई और स्वच्छ त्वचा मिल जाती है। यह उसे किसी भी संक्रमण से भी मुक्त करती है तो दोस्तों इन्हीं कुछ कारणों से सांप अपनी केंचुली उतारते रहते हैं।

Comments