amazing Ajab Gajab psychology fact

सायकोलॉजी के अनुसार दुनिया में कोई ऐसा पुरुष नहीं है जो एक ही महिला से
आकर्षित हो। 
जब हम किसी के प्यार में होते तो हमारे काम करने की क्षमता कम होने लगती है।
सायकोलॉजी के अनुसार जो लोग भीड़ में अपना हाथ जेब में डाल लेते हैं वह बहुत अधिक शर्मीले होते हैं।
अगर आपका दिल टूटा है और आपका मन बहुत रोने को करता है, तो उसे रोकिए मत रोने दीजिए, रोने के थोड़ी देर बाद ही आप के अंदर सकारात्मक विचार पैदा हो जायेंगे।
शादी की अंगूठी हमारी उल्टे हाथ की तीसरी उंगली में इसलिए पहनाई जाती है, क्योंकि यह अकेली ऐसी उंगली है जिसकी नसे सीधे हमारे दिल से जुड़ी होती हैं।
जब इंसान ज्यादा टेंशन लेता है तो उसका खून गाढ़ा होने लगता है ऐसी स्थिति में इंसान को दिल का दौरा भी पड़ सकता है।

Comments