Ajab Gajab amazing facts

दोस्तो क्या आप जानते हो,दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के यूपी के लखनऊ में है इस स्कूल का नाम है ' सिटी मोंटेसरी स्कूल इस स्कूल में हर साल 40 से 50 हजार बच्चे एडमिशन लेते है . 
 आपको जानकर हैरानी होगी जहां हमारे देश में शादी के लिए लड़की मिलना अभी मुश्किल है वही आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर 3 लाख रूपये प्रति महीने की सरकारी नौकरी और आइसलैंड की नागरिकता फ्री में दी जाती है।
 ज्वालामुखी तो आपने कहीं तरह के सुने और देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते हो Indonesia के बनयुवांगी मैं स्थित कावा ईजन एक ऐसा ज्वालामुखी है जिससे नीले रंग का लावा निकलता है ।
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा वियतनाम में है और यह इतनी बड़ी है कि इसकी अपनी नदी है जंगल है और अपना मौसम है।
क्या आप जानते हो दुनिया की सबसे बड़ी दीवाल चीन की है पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवाल भारत में राजस्थान के कुम्भलगढ़ किले की दीवार है । यह किला 36 किलोमीटर लंबा है ।

Comments