TATA Company बाईक क्यों नहीं बनाती?

TATA Company बाईक क्यों नहीं बनाती?
 दोस्तों कभी आपने सोचा है टाटा जैसा बड़ा कंपनी जो हर  हर तरह का प्रोडक्ट बनाती है, आखिर वह बाइक क्यों नहीं बनाती है? चलिए जानते हैं इसका पीछे का वजह। 
कहा जाता है एक दिन रतन टाटा अपनी गाड़ी में कहीं जा रहे थे और उनके बगल में ही एक बाइक पर ही एक परिवार जा रहा था कुछ समय बाद आगे जाकर उस बाईक का एक्सीडेंट हो गया...
यह देखकर रतन टाटा जी को बहुत दुख हुआ,और उन्हें पता चला कि दोपहिया वाहन इतना सुरक्षित नहीं है, इसीलिए वह बाइक नहीं बनाते हैं उनकी कंपनी का सुरक्षित वाहन बनाने का मकसद है, रतन टाटा जी के लिए एक लाइक तो बनता है।

Comments