दुनियाभर में सुपरहिट हुई Squid game में आखिरऐसा क्या है?

दुनियाभर में सुपरहिट हुई Squid game में आखिर
ऐसा क्या है? 
दोस्तों Squid Game दुनिया भर में Super heat साबित हुई है साथ ही Netflix पर 94 देशों में No. 1 पर ट्रेंड कर रही है दरअसल दोस्तों इसकी स्टोरी बहुत ही Simple है दरअसल दोस्तों इसमें कुछ लोग इकट्ठा होते हैं जो कर्जे में डुबे हुए हैं... और उनको खुब सारा पैसा कमाना है साथ ही कुछ अमीर लोग भी हैं जो अपने सभी शौक पूरा कर चुके हैं वे अपनी अमीरी से इतना पक चुके हैं कि वो अपनी लाइफ में कुछ अलग करना चाहते हैं इसलिए वो इस Game को खेलना चाहते हैं अब Game खेलने के लिए सभी को एक खास जगह पर ले जाया जाता है और हर कोरियन अपने बचपन में इन खेलों को खेलता है लेकिन दोस्तों इस Game सबसे बड़ा Twist यह निकलकर आता है कि अगर कोई इस Game को हारेगा तो... वह सिर्फ इस Game नहीं हारेगा बल्कि अपनी जिंदगी से भी हारेगा यानि उसको मौत की सजा मिलेगी दोस्तों कहानी तो बस इतनी सी है लेकिन इसके बावजूद वेबसीरिज के...डायरेक्टर Hwang Dong Hyuk ने इसको इतने बेहतरीन तरीके से बनाया है कि आपको हर पल Suspense देखने को मिलेगा जो हर पल बढ़ता जाता है ।

Comments