दोस्तो अक्सर लोगों को गेहूं, मक्का और चावल
की खेती करते हुवे देखा होगा। लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव भी मौजूद है जहां सांपो की खेती की जाती हैं। असल में इस गांव का नाम (ZISIQIAO) हैं जो (CHINA) मैं मौजूद है। यहां दुनियां के सबसे खतरनाक सांपो को पाला और बड़ा किया जाता है। हर साल यहां 40 लाख सांपो की खेती की जाती हैं।
आखिर क्यों करते है इनकी खेती,
चीन के खाने में सांपों की रेसीपी बेशक शामिल है लेकिन यहां ये लोग सापों को खाने के लिए नहीं बल्कि दवाई बनाने के लिए पैदा करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन अपनी चिकित्सा पद्धति के लिए पंरपरागत तरीको पर ही यकिन करता है. यहां के लोगों का पेड़ पौधे और जंगली जनवरों की मदद से अपना इलाज करते हैं.
Comments
Post a Comment