अगर चलती ट्रेन का ड्राइवर सो जाए तो क्या होगा?

अगर चलती ट्रेन का ड्राइवर सो जाए तो क्या होगा?
 दोस्त  हम सभी ने ट्रेन का सफर तो किया ही है ,लेकिन कभी आपने यह सोचा है ट्रेन चलते चलते अगर ट्रेन का ड्राइवर सो जाए तो क्या होगा। 
लम्बे रास्ते वाली जो ट्रैन होती है उनमे ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर दोनों होते है अगर ड्राइवर को कुछ होता है, तो असिस्टेंट ड्राइवर ट्रेन को हैंडल करके स्टेशन तक पहुंचाता है।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की किसी कारण से अगर दोनो ड्राइवर सो जाए तब क्या होगा?
इसी को ध्यान में रखते हुए रेल के इंजन में एक ऐसी डिवाइस लगाई जाती है कि यदि कुछ समय तक रेल के इंजन में कोई हरकत ना की जाए तो वह मशीन कुछ समय बाद ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक अप्लाई कर देती है।
ट्रेन के इंजन में VCD Device लगी होती है
जिसका पूरा नाम Vigilance control Device है, जिसमें 60 सेकेंड का timer चलता रहता है, इस 60 सेकेंड में यदि ट्रेन के पायलट अथवा असिस्टेंट पायलट द्वारा कोई हरकत (जैसे कि ट्रेन का हॉर्न बजाना, ब्रेक लगाना , स्पीड बढ़ाना करता है तो टाइमर वापस स्टार्ट हो जाता है।
यदि इन 60 सेकेंड तक पायलट अथवा असिस्टेंट पायलट किसी भी तरीके से कोई हरकत नहीं करता है तो अगले 8 सेकेंड तक VCD Unit एक लाइट लगती है यदि इन 8 सेकेंड में भी दोनों में से कोई हरकत नही
करता है तो अगले 8 सेकेंड तक एक बजर बजने लगता है जो कि मशीन के चालू होने की वार्निंग होती है।
यदि इन 76 सेकंड में पायलट अथवा असिस्टेंट पायलट द्वारा वीसीडी एक्नॉलेज नहीं किया जाता तो ट्रेन द्वारा पेनल्टी ब्रेक लगा दिए जाते हैं और गाड़ी वहीं खड़ी हो जाती है और इस तरह किसी बड़े हादसे से बचा जाता है।

Comments