इस अक्षर के नाम वाले लोग किसी से अपने दिल की बात शेयर नहीं करते। इन्हें किसी अपनी से भी कोई बात शेयर करना अच्छा भी नहीं लगता।
दूसरों की भावनाओं की कद्र करने वाले इन लोगों का पारिवारिक और वैवाहिक हमेशा अच्छा होता है। इन्हें किसी भी चीज को लेकर कोई परेशानी नहीं होती।
प्यार के मामले में ये लोग बहुत लक्की होते है।
इन्हें अपना प्यार आसानी से बिना किसी रूकावट के मिल जाता है। इस अक्षर के नाम वाले लोग तब तक इंतजार करते हैं जब तक कोई इन्हें आकर प्यार का इजहार न करें।
इस अक्षर से शुरू होने वाले लोग इज्जत और पैसा खूब कमाते हैं लेकिन इसमें इन्हें समय लगता है। इनको चीजें रूक-रूक कर और आराम से मिलती है।
बिना किसी मतलब के बातों को तोड़-मरोड़ कर उनका भी अर्थ निकालना इस अक्षर के लोगों को अच्छे से आता है।
इस अक्षर के लोग अपने ही बलबूते पर जिंदगी में आगे बढ़ाना चाहते है और ये लोग केवल अपने मन से ही हर काम करते है।
इन लोगों को किसी की रोक-टोक पसंद नहीं होती। यह लोग किसी भी काम को जबरदस्ती नहीं करते है। इस अक्षर के लोग केवल वो काम करते हैं जो इनका मन कहता हैं।
ऐसे लोग दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही दिल से भी अच्छे होते हैं लेकिन इनका स्वभाव काफी नखरे वाला होता है।
Comments
Post a Comment