ROAD पर अलग अलग लाइनों का मतलब क्या होता है ?

ROAD पर अलग अलग लाइनों का मतलब क्या 
होता है ?
कटी हुई सफेद लाइंस ,
ऐसी लाइन वाली सड़कों पर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक किया जा सकता है, और यू-टर्न लिया जा सकता है।
बीच में सीधी दो रेखाएं,
 इस रेखा का मतलब होता है कि ना तो आप अपनी लाइन छोड़कर दूसरी लेन में जा सकते हैं, और ना ही किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं।
 बीच में पीली लाइन पीली लाइन का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में रहकर ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के बाहर दूसरी लेन में जाने पर पाबंदी होती है। 
एक लाइन सीधी दूसरी कटी हुई इसका मतलब है कि कटी लाइन की तरफ गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति ओवरटेक कर सकता है, लेकिन अगर आप सीधी लाइन की तरफ ओवरटेक करना मना है। 
दो समानांतर पीली लाइन इन लाइन का मतलब होता है कि ना तो आप किसी दूसरी गाड़ी को पास दे सकते हैं, और ना ही खुद ओवरटेक कर सकते हैं आपको एक गति में आगे बढ़ना है।

Comments