MONEY HEIST प्रोफेसर के बारे में कुछ रोचक Facts
प्रोफेसर का असली नाम Alvaro Morte है।
Alvaro Morte एक स्पैनिश एक्टर हैं लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी Money Heist सीरीज से ही मिली।
Money heist शुरू होने से पहले वो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, और फिर बाद में पूरी तरह से ठीक भी हो गए। उनके पैर में ट्यूमर (एक प्रकार का कैंसर) था जिसका पूरी तरह से सफल इलाज हुआ।
सिर्फ Money Heist वेब सीरीज में ही नहीं रियल
लाइफ में भी वो प्रोफेसर हैं, Tamper University,
Finland And Stage Management की क्लास लेते છે. Alvaro (प्रोफेसर) ने इंजीनियरिंग में पढाई की है उन्होंने Money Heist में प्रोफेसर के किरदार के लिए पांच बार ऑडिशन दिया था.
Comments
Post a Comment