चलिए जानते हैं कुछ मजेदार facts

चलिए जानते हैं कुछ मजेदार facts
दोस्तों क्या आपको मालूम है दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा किसका है? विज्ञान के अनुसार सुपरमॉडल बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है, उनका चेहरा 94.35%  परफेक्ट है।
शादी की अंगूठी हमारे उल्टे हाथ की तीसरी उंगली में इसलिए  पहनाई जाती है क्योंकि यह अकेली ऐसी उंगली है जीसकी नस सीधे दिल से जुड़ी होती है।
सुबह 3:00 से 4:00 के बीच आपका शरीर सबसे कमजोर होता है यही कारण है कि ज्यादातर लोगों की नींद में मृत्यु इसी समय होती है।
केले को कभी भी fridge में नहीं रखा जाता क्योंकि यह हमेशा गर्म वातावरण में ही उगता है इसलिए fridge में रखने से खराब हो जाता है।
रक्तदान करने से किसी की जान तो बचाई ही जाती है, पर क्या आपको यह पता है रक्त देने वाले को कैंसर और दिल की बीमारियां होने का खतरा भी कम हो जाता है।  
अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के अंतरिक्ष में छोड़ा दिया जाए तो वह केवल 2 मिनट तक ही  जीवीत रह सकता है।
16 दिसंबर 1811, को इतना तेज भूकंप आया कि मिसिसिपी नदी उल्टी बहने लगी थी।

Comments