दुनिया में एक से एक हैरान करने वाली जगहें हैं, जिनकी खूबियां रोमांचित कर देती हैं। जैसे कि मेघालय का मासिनराम गांव, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है, लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है, जहां कभी बारिश ही नहीं होती। ऐसा नहीं है कि यह जगह कोई रेगिस्तान है, बल्कि यह एक गांव है, जहां लोग रहते हैं। इस गांव का नाम अल-हुतैब है, क्युकी यह गांव बादलों से भी उपर हैं जब बारिश होती हैं तो इनके उपर नही बल्कि नीचे बारिश होती हैं, ये गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख में स्थिति हैं यह गांव बिलकुल heaven जैसा लगता हैं.यह गांव पृथ्वी की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
Comments
Post a Comment