नाम वाले इंसान कैसे होते है | R name personality analysis

R नाम वाले इंसान कैसे होते है.
अक्षर R को न्यूमरोलॉजी में अंक 9 के
बराबर माना जाता है. यह अंक सहिष्णुता,बुद्धि और मानवता का प्रतीक है. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. इनके अंदर बुद्धि, उदारता, इंट्यूशन और आदर्शवाद होता है. ये परिजनों, दोस्तों और अपने घर से बहुत प्यार करते हैं और उनका खास ख्याल रखते हैं. R अक्षर से नाम वाले लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं और उनकी रुचि कला और संस्कृति
के क्षेत्र में ज्यादा रहती है ये हमेशा दूसरों के हित के लिए काम करते हैं. इनकी यह प्रवृत्ति इनके व्यक्तित्व को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. ये दूसरों के लिए बहुत अच्छे मोटिवेटर भी होते हैं.इनकी दुनिया बहुत रचनात्मक होती है. इनके काम करने का ढंग अलग होता है. ये जो कुछ भी करते हैं, उसमें इनके व्यक्तित्व
की छाप स्पष्ट नजर आती है. ये लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. इन्हें महंगी और आकर्षक चीजें बहुत लुभाती हैं. इन्हें सौंदर्य बहुत आकर्षित करता है. R अक्षर वाले लोग दयालु और उदार किस्म के होते हैं. दूसरों को परेशानी में देख ये तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते हैं. इन लोगों का नकारात्मक पहलू यह है कि इन्हें
जल्दी गुस्सा आता है. ये हर किसी की समस्या को सुलझाना चाहते हैं इसलिए कई बार दूसरों के हिस्से का भी तनाव इनके खाते में आ जाता है.

Comments