क्या आपने कभी यह सोचा है Expired दवाई खाने से क्या होता है?

आपने भी कभी ना कभी यह तो सोचा ही होगा expire होने के बाद दवाई को खाया जाए तो क्या
होगा, दरअसल दवाई अलग-अलग केमिकल से
बनती है जिनके फायदे के साथ कुछ नुकसान भी
होते हैं, यह केमिकल्स भी कुछ समय बाद काम
करना बंद कर देते हैं जिसको एक्सपायरी डेट की तारीख से दवाई पर लिख दिया जाता है।
अगर एक्सपायर होने के बाद दवाई को खाया
जाए तो दवाई से होने वाला फायदा बहुत ही
ज्यादा कम हो जाता हैं लेकिन जो दवाई के
side effects होती हैं जो बढ़ जाते हैं दोस्तों
कोई दवाई तो ऐसी भी है जो कि एक्सपायर होने के बाद जहरीली बन जाती है।
घरों में इस्तेमाल होने वाली आम दवाइयां बनाने वाली
कुछ कंपनियां दवाई की एक्सपायरी डेट से कुछ समय
पहले की ही डेट लिख देती है। एक्सपायर होने के बाद
भी कोई उसे खाए तो उसे नुकसान ना हो लेकिन ऐसा
कुछ कंपनी ही करती हैं और एक महत्वपूर्ण बात कभी
भी बिना डॉक्टर की prescription कि दवाई नहीं
लेनी चाहिए।

Comments