फांसी देते समय टूट जाए रस्सी तो क्या माफ हो जाती है सजा?

फांसी देते समय टूट जाए रस्सी तो क्या माफ हो जाती है सजा? इसका सही जवाब आज हम आपको बताएंगे
फांसी देते समय रस्सी टूट जाए, ऐसा सवाल ही पैदा
नहीं होता। भारत में फांसी के लिए तैयार की जाने
वाली रस्सी पहले कच्चे सूत से एक-एक कर अठारह
धागे तैयार की जाती है। सभी को मोम में पूरी तरह
संतृप्त किया जाता है। इसके बाद सभी धागों को
मिलाकर एक मोटी रस्सी तैयार की जाती है। एक
फांसी के लिए अठारह फीट रस्सी तैयार की जाती है।
फांसी देने के पहले जल्लाद उस व्यक्ति के वजन
के बोरे या सामान को लटकाकर इस बात की पुष्टी
कर लेता है कि रस्सी टूट तो नहीं रही है चलिए, फिर
भी यदि आपकी बात मान लें तो आज जज फैसला
लिखते वक्त लिखते हैं कि To be hang till death
मतलब मरने तक लटकाए रखना ऐसे में बचने का
सवाल ही पैदा नहीं होता।

Comments