दुनिया के अजब गजब कानून

दुनिया के अजब गजब कानून जिसे जान के आप के होश उड़ जाएंगे।
ईरान में पिता अपनी बेटी से भी शादी कर
सकता है यह कानून साल 2013 में पास हुआ था, जिसके तहत कोई भी पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि बेटी की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए।
 इंग्लैंड में कानून है कि यहां संसद में किसी की मौत नहीं हो सकती साल 2007 में इसे यूके का सबसे बेतुका कानून करार दिया गया था। 
उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पर रोक है पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से बचाने के लिए उत्तरी कोरिया में इसे प्रतिबंधित किया गया है। 
कनाडा में कानून है कि यहां रेडियो पर बजने वाला हर पांचवां गाना किसी कनाडाई द्वारा गाया गया हो।
अगर आप इटली के मिलान शहर में हैं, तो जरूरी है कि आप हर समय अपने चेहरे पर मुस्कान रखें सिर्फ अंतिम संस्कार और अस्पताल में इससे छूट दी गई है इसके अलावा अगर आप ये नियम नहीं मानते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

Comments