जापान के बारे में कुछ रोमांचक बातें...
जापान में ऐसा कानून भी है, जिसके तहत बच्चों को 10 साल की उमर तक किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती है। इन 10 सालों में उन्हें बचपन की जिंदगी का मजा लेने का मौका दिया जाता है।
जापान में 2% से भी कम लोग अंग्रेजी भाषा बोलते हैं, और बाकी सब जैपनीज बोलते हैं और भारत में कुछ लोगों को हिंदी बोलने में शर्म आती है।
यहां के लोग किसी भी काम को समय पर करने के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं इतना ही नहीं जापान में चलने वाली ट्रेन भी 30 सेकेंड से ज्यादा लेट नहीं होती हैं।
विद्यालयों में छात्र और शिक्षक दोनों मिलकर कक्षाओं की सफाई करते हैं,
यहां के लोग दीर्घायु होते हैं जापान केलोगों की औसत उम्र 82 वर्ष है, जो सभी देशों के औसत से अधिक है
यहां दो लोगों का हाथ पकड़कर साथ चलना भी अच्छा नहीं माना जाता है।
जापान में लोग नववर्ष की खुशी में सबसे पहले मंदिर में जाकर 108 बार घंटियां बजाते हैं।
Comments
Post a Comment