Dominos ने दिया LifeTime Free Pizza । जानिए क्यों और कैसे । MiraBai Chanu |



पिज्जा खाना किसे पसंद नहीं है, पर अगर आपको यह पूरा जिंदगी भर फ्री मिले तो कैसा लगेगा. और अगर वह डोमिनोस का हुआ तो क्या ही कहना। ऐसा ही घटना हालही में हुआ Dominos India ने एलान किया कि वे ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को जीवन भर के लिए मुफ्त में पिज्जा देंगे।भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 24 जुलाई टोक्यो ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग के इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।  इस जीत से उन्होंने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, हाल ही में मीराबाई ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं क्योंकि पिज्जा खाए बहुत वक्त हो गया है। वस इसी बात को नोटिस करके Dominos India ने एलान किया। देश का नाम रोशन करने पर  डोमिनोज इंडिया की तरफ से एक छोटा सा उपहार कह सकते हैं.  अगर आपको ऐसा कोई मौका मिले तो आप कैसे wish करना चाहेंगे हमारे विजेताओ को कमेंट में जरूर बताइए

Comments