5 बेहतरीन साइकोलॉजी फेक्ट, जो आपका दिमाग हिला कर रख देंगे | Amazing psychology facts

5 बेहतरीन साइकोलॉजी फेक्ट, जो आपका दिमाग हिला कर रख देंगे,
1) यदि आपको किसी
से मदद चाहिए तो ऐसे बोले मुझे आपकी मदद
चाहिए, वह मना नही कर पाएंगे क्योंकि मना
करने से भी अपने आप को कमजोर मानते है।
नंबर 2- यदि आप किसी से
कोई काम करवाना चाहते है तो पहले उनको
बड़ा काम दो वो मना कर देंगे. उसके बाद
अपना काम दो वो मान जाएंगे
3) ज्यादातर लोग उन लोगों
की तरफ आकर्षित होते है जिनको अपने काम पर
विश्वास होता है, इसलिए जब भी आप किसी से
मिले, उस काम के बारे जानते हो ऐसा दिखाओ यदि
आप उस काम को नही जानते तब भी.
4) अगर आपको लग रहा है
कि कोई आपको देख रहा है, तो उबासी ले और चारों
और देखे. यदि कोई वास्तव में आपको घूर रहा है तो
वे भी लेंगे. क्योंकि उबासी बहुत ही सेंसेटिव काम है।
5) यदि ग्रुप में लोग किसी बात को
लेकर हँस रहे होते है तो हर कोई हँसते वक़्त उस व्यक्ति
को देखता है जिसको वो पसंद करता है इसलिए जब भी
आप ग्रुप में हँसे तो उस टाइम लोगों की आंखों में देखे
आपको पता चल जाएगा कौन किसको पसंद करता है।

Comments