Skip to main content
पेट के गैस बनने का मुख्य कारण क्या है
पेट में खाने का सड़ना
जो पहले का खाना खाया उसके पाचन से पहले है दूसरा भोजन खाना
शरीर को पाचन का समय नहीं देना
जानवर
जब बीमार होता है तो वह कुछ नहीं खाता बस आराम करता है या जंगल जी जड़ी
बूटियों को खा लेता बस इंसान बीमारी में भी खाता रहता हैं एक तो शरीर कमजोर
है ऊपर से और बोझ डाल दिया शरीर पर
जिन चीजों में फाइबर नहीं होता
उसको खाओ तो वह पेट की पाचन नली में चिपक जाता है।जिससे खाना सड़ता है और
पर में अमल बनता है। जो गैस बनता है।या अमाशय से एसिड मुंह की तरफ आता है
जिससे जलन गैस एसिडिटी होती है।
सुबह पेट साफ ना होना
कम
पानी पीना खाने के बीच में पानी पीना खाने के बाद पानी पीना खाने से पहले
पानी पीना(जब आप खाना खाने लगते है हो पेट में एक क्रिया होती है जिसको जठर
अग्नि कहते है हो अम्लीय क्रिया होती है और खाने को पचाने में सहायक होती
है ऊपर से यदि आप पानी पीते है तो वह क्रिया धीमी हो जाएगी और खाना नहीं
पचेगा वह साड़ेगा)
सुबह खाली पेट पानी ना पीना (सुबह पानी पीने से
आपका शौच खुल का आएगा पानी पीने के बाद 10 15 मिनट चले धीरे धीरे पानी कि
मात्रा बढ़ाए बाद में कम से कम 1 लीटर पानी तो जरूर पी ले)
Comments
Post a Comment