कंडोम के कुछ मज़ेदार उपयोग



कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग बहुत खुश हुआ जब बनारस के बुनकरों में मुफ्त में बांटे जाने वाले कंडोम की मांग खूब बढ़ गई।
स्वास्थ्य विभाग यह सोच रहा था कंडोम बांटने से बुनकरों के जनसंख्या वृद्धि रुकेगी और कंडोम का सही इस्तेमाल होगा लेकिन जब पता चला कि बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकर मुफ्त में मिलने वाले कंडोम का इस्तेमाल साड़ी बनाने में कर रहे हैं तब ना सिर्फ उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग बल्कि पूरी दुनिया चौक उठी थी
साड़ी बनाने वाले बुनकर कंडोम का इस्तेमाल अपने करघा पर करते हैं.
साड़ियाँ तैयार करने में इस्तेमाल हो रहे हैं कंडोम
दरअसल कंडोम में चिकनाई युक्त पदार्थ होता है और करघा पर लगाने से उसके धागे तेज़ी से चलते हैं और उनमें चमक भी आ जाती है.
क्योंकि कंडोम में प्राकृतिक रबड़ यानी लैक्टेस होता है इसलिए बुनकर बुनाई के पहले धागों को कंडोम से खूब रगड़ देते हैं जिससे धागे में इतनी अच्छी चिकनाई आ जाती है इस साड़ी की बुनाई करते समय धागा फसता नहीं है और बुनाई तेजी से होता है और साड़ियों में बहुत अच्छी प्राकृतिक चमक आ जाती है
इसके अलावा कंडोम का इस्तेमाल बैलून बनाने में भी होता है.
और तो और लॉरी ड्राइवर इसका इस्तेमाल तेल रिसाव को रोकने के लिए भी करते हैं.
टॉयलेट से सामान निकालने के लिए
टॉयलेट में कुछ सामान गिर जाए तो उससे निकालना बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है। यहां भी कंडोम आपके काम आ सकता है। कंडोम को हाथ में पहनकर आप टॉयलेट के अंदर हाथ डाल सकते हैं। इससे आप सामान भी निकाल लेंगे और टॉयलेट की गंदगी से भी बच जाएंगे। आपका हाथ ​बिना भीगे बाहर आ जाएगा।
घड़ी या फोन को पानी से बचाएं
जब बारिश होती है तो हमें खुद से ज्यादा मोबाइल या घड़ी भीगने का डर ज़्यादा होता है। बैग हो या पॉकेट कहीं भी उसे पानी से पूरी तरह नहीं बचाया जा सकता है। लेकिन, ऐसे में कंडोम आपके काम आ सकता है। पानी से बचाने के लिए कंडोम में मोबाइल और घड़ी को रख सकते हैं या फिर कलाई पर ही घड़ी के ऊपर लपेट सकते हैं।
तेजी से आग पकड़ने वाला
कंडोम में तेजी से आग पकड़ता है। अगर आप कहीं जंगल में फंस गए हैं और आपके पास माचिस या लाइटर और कंडोम है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर आप आग के जरिये खुद को बचाना चाहते हैं और बड़ी आग के लिए कुछ नहीं है तो कंडोम जलाकर आप ऐसा कर सकते हैं। कंडोम तुरंत आग पकड़ता है और इससे आप बड़ी आग जला सकते हैं।
कंडोम की जुराब
अगर सड़क पर पानी भरा हो और आपको निकलना हो तो जूते और पैर भीगने के डर से आप ठहर जाते हैं लेकिन कंडोम उस वक्त जुराबों का काम कर सकता है। ऐसी जुराबें जो आपके पैरों को भीगने से बचा लें। कंडोम को पैरों में पहन लीजिए। इसके बाद पानी में उतरने पर आपके पूरे जूते जरूर भीग जाएंगे लेकिन पैरों पर एक बूंद पानी भी नहीं लगेगा। इससे आपको पैरों में गीलापन नहीं महसूस होगा
मैं जब ब्राजील गया था तब मैं यह देख कर चौक उठा था की अमेज़न के आसपास के जंगलों में बहुत से लोग कंडोम में पानी भरकर ले जाते है और उसे पीते है

Comments