Skip to main content
दुनिया में कुछ अजीब पेशे/रोजगार ! Some strange profession / jobs in this world
- पेशेवर पुशर (Professional Pusher)- इनका काम सभी लोगों को ट्रेन में धकेलना होता है, ताकि किसी की भी ट्रैन न छूटे। इस तरह की नौकरी टोक्यो, जापान में बहुत आम है।
- किराये का बॉयफ्रेंड- टोक्यो में किराये के बॉयफ्रेंड भी मिलते है।
- उलटी क्लीनर (Vomit cleaner)- रोलर कोस्टर राइड में कई लोगो को उल्टी आ जाती है इसलिए मनोरंजनकारी उद्यान (Amusement parks) के मालिक उल्टी साफ़ करने के लिए कुछ लोगो को रखते है।
- डिओडोरेंट टेस्टर (Deodorant tester)- डिओडरंट कंपनिया ऐसे लोगो को नौकरी पर रखती है जिनका काम यह चेक करना होता है की डिओडरंट कितना असरदार है, डिओडरंट लगाने से शरीर की गंध जाती है या नहीं।
- वाटर स्लाइड परीक्षक- इनका काम होता है की वह चेक करकर ये बताये की वाटर स्लाइड सुरक्षित है या या नहीं।
- आइसक्रीम परीक्षक- इन्हे सिर्फ आइस क्रीम खाने के पैसे मिलते है। इन्हे ये बताना होता है की आइस क्रीम का टेस्ट अच्छा है या नहीं, मानकों के अनुसार है या नहीं।
- फर्नीचर परीक्षक- इस नौकरी में यह आक्लन करना होता है की फर्नीचर कितना आरमदेहक है।
- पालतू पशु खाद्य परीक्षक- इस नौकरी में गंध और स्वाद के अनुसार कुत्ते के भोजन का आकलन करना होता है।
- टॉयलेट पेपर परीक्षक- इस नौकरी में टॉयलेट पेपर को सुंघकर यह चेक करना होता है की कही उसमे से उपयोग करने से पहले या "उपयोग करने के बाद" बदबू तो नहीं आ रही।
- चिकन सेक्स की जांच करने वाले (Chicken sexer)- इनका काम चूजे के सेक्स/लिंग का पता लगाना होता है।
- सकल स्टंट परीक्षक (Gross stunt tester)- रियलिटी शो में आपने प्रतियोगियों को कई बार कीड़े/साँप खाते हुए देखा होगा। प्रतियोगियों के खाने से पहले यह कीड़े/साँप परीक्षको को खिलाये जाते है ताकि यह पता लगाया जा सके की इन्हे खाना सुरक्षित है या नहीं।
Comments
Post a Comment