Skip to main content
सबसे ज्यादा अचरज में डालने वाला मनोवैज्ञानिक तथ्य क्या है ! What is the psychological fact that is most surprising
- जितनी चिंता आजकल के बच्चे दिखाते हैं उतनी चिंता 1950 में दिमागी मरीज़ दिखाते थे.
- कॉमेडियन और मजाकिया लोग दूसरो के मुकाबले ज्यादा उदास रहते हैं.
- दिल टूटने से मौत हो सकती है.
- जब कोई हमें नजरंदाज यानि इग्नोर करता है तो वही रसायन यानि कैमिकल रिलीज होता हैं जो हमें चोट लगने पर होता हैं.
- 90% लोगो का दिमाग ये सोचता हैं कि कुछ पल के लिए समय पीछे चला जाए.
- फोन खो जाने पर होने वाली चिंता उस चिंता के समान होती हैं, जब व्यक्ति अपनी मौत के करीब होता है.
- यदि कोई ज्यादा तकियें लेकर सोता हैं तो इसका मतलब वह खुद को अकेला महसूस करता है.
- अगर कोई असामान्य तरीके से खाना खाता हैं इसका मतलब हैं कि वह किसी बात को लेकर बहुत चिंतित हैं.
- आप जिस तरह के गाने सुनते हैं उसी तरह से आप दुनिया को देखने लग जाते हैं.
- खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुख का पहला आंसू बाईं आँख से निकलता हैं.
Comments
Post a Comment