राजस्थान के बारे में ये बातें आप बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे
जब
भी भारत में कोई विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं या भारत के दूसरे राज्यों के
लोग भारत में घूमना चाहते हैं तो उनमें सबसे पहला नाम राजस्थान का आता है|
वह राजस्थान जिसे राजाओं की भूमि भी कहा जाता है. भारत के सभी राज्यों में
राजस्थान एक महत्वपूर्ण राज्य है, रंग रंगीला राजस्थान अपनी नायाब
खूबसूरती, शानदार किलो और महलों के कारण सदैव ही पर्यटकों के आकर्षण का
केंद्र रहा है| Amazing Facts of Rajasthan
भारत के सबसे बड़े राज्य में से एक राजस्थान को रंगो की धरती भी कहा जाता है.
प्राचीन
राजस्थान का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना है. राजपूतों ने राजस्थान के
अनेकों भागों पर अपना कब्जा करके राज किया था इसीलिए तो राजस्थान को वीरों
की धरती कहां जाता है| राजस्थान का थार मरुस्थल पूरे भारत का सबसे बड़ा
रेगिस्तान है. ज्यादातर भारतीय यही मानते हैं कि राजस्थान में सिर्फ
रेगिस्तान ही है हरियाली नहीं है लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि
राजस्थान में कई जगहों पर आपको हरियाली के मैदान नजर आएंगे. रोचक बात यह है
कि राजस्थान में जल स्रोतों की भी कोई कमी नहीं है|
विदेशी
पर्यटकों के लिए राजस्थान एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां जयपुर,
बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, उदयपुर जिसे झीलों की नगरी कहा जाता है,
जैसलमेर के अलावा और भी बहुत सारी जगह मौजूद हैं जो सैलानियों को अपनी ओर
आकर्षित करती हैं. राजस्थान में हर साल करोड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं,
अपने शानदार जगहों के कारण ।
आपको
जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान के कुंभलगढ़ किले की दीवार 36 किलोमीटर
लंबी है. ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है
जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं| अगर धन के लिहाज से देखा
जाए तो भी राजस्थान पीछे नहीं है. ऐतिहासिक किलो और स्मारकों के अलावा यहां
आध्यात्मिक स्थल भी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. राजस्थान के
पाली जिले में स्थित ओम बन्ना का मंदिर बाकी सभी मंदिरों से बिल्कुल अलग है
क्योंकि यहां पर भगवान की मूर्ति नहीं है बल्कि एक बुलेट मोटरसाइकिल की
पूजा की जाती है.
इसके
अलावा बहुत से ऐसे मंदिर भी हैं जो भारत की किसी दूसरे मंदिरों से बिल्कुल
अलग है. राजस्थान का लगभग हर बड़ा शहर अलग-अलग रंगों के नाम से जाना जाता
है जैसे जयपुर को गुलाबी नगरी, जोधपुर को नीला, झालावाड़ को बैंगनी और
उदयपुर को सफेद रंग से जाना जाता है क्योंकि इनके जैसे नाम है उसी प्रकार
के यहां पर मकान देखने को मिलते हैं| पूरे एशिया की सबसे महंगी ट्रेन जैसे
कि महाराजा एक्सप्रेस, पैलेस ऑन व्हील्स, रॉयल राजस्थान, आदि यह सब
राजस्थान में ही चलती है| इन ट्रेन्स में सवारी करना किसी सपने से कम नहीं
है. Amazing Facts of Rajasthan
बॉलीवुड
और हॉलीवुड के लिए रेगिस्तान बहुत ही लोकप्रिय शूटिंग स्थल हैं. देश विदेश
में सबसे खतरनाक भूतिया जगह के नाम से चर्चित राजस्थान के भानगढ़ किले को
लेकर कई कहानियां मशहूर हैं यहां सूर्यास्त के बाद किसी को भी रुकने नहीं
दिया जाता है.. कहते हैं यहां भानगढ़ में रात को भूतों का बाजार लगता है|
इसके अलावा यहां पर एक कुलधरा नामक भूतिया गांव भी है. जहां रात के अंधेरे
में कोई भी जाना पसंद नहीं करता है|
Comments
Post a Comment