- Get link
- X
- Other Apps
.
1. “Bluetooth” का नाम डेनमार्क के दूसरे राजा ‘Hernald Bluetooth’ के नाम पर रखा गया है.2. अग्रेजी भाषा में शामिल होने वाला आखिरी अक्षर Z नही बल्कि J हैं.3. 1985 से पहले, डाॅक्टरों का मानना था कि बच्चों को दर्द नही होता. इसलिए वो उन्हें बिना सुन्न किए ही सर्जरी कर देते थे.4. यदि आप 8 साल 7 महीने 6 दिन तक लगातार चिल्लाओगे तो भी आपसे एक कप काॅफी उबालने जितनी एनर्जीं प्रोड्यूस होगी।5. Eraser के अविष्कार से पहले पेंसिल का लिखा हुआ मिटाने के लिए ब्रेड का इस्तेमाल किया जाता था।6. यदि आप भंवरे को फ्रीज़र में रख देगे तो यह सो जाएगा।7. भालुओं के भी पसंदीदा पेड़ होते है ये इनसें कमर घिसाने के लिए मीलों चल सकते है।8. आसमान से गिरने वाली बूंद की स्पीड 32ft/sec होती है।9. आपके नाखून आपके दादा-दादी की तुलना में 25% तेजी से बढ़ रहे है.10. ‘Gadsby’ एक 50,000 शब्दों का नाॅवेल है. इसकी खासियत है कि ये बिना E लैटर्स के लिखा गया है.11. एक महिला तब भी गर्भवती हो सकती है जब वह पहले से ही गर्भवती हो।12. यदि आप अपनी नाक को बंद कर ले तो सेब, टमाटर और प्याज़ सभी का स्वाद एक जैसा लगेगा।13. ‘Graphene’ दुनिया का सबसे शक्तिशाली मैटेरियल है. ये कागज से 10 लाख गुना पतला लेकिन स्टील से 200 गुना ज्यादा मज़बूत है. (ऊपर वाली फोटो graphene की है).14. Cuteness हमेशा आक्रमकता को प्रेरित करती है यही कारण है कि जो चीजें हमे प्यारी लगती है उन्हें जोर से खींचते या दबाते है. जैसे: किसी के गाल या बूब्स.15. खिड़कियाँ खोल कर तेज स्पीड से गाड़ी चलाने पर 10% ज्यादा ईंधन लगता है.16. यदि आपके शरीर में मौजूद DNA को खोल दिया जाए तो इसकी लंबाई 10 अरब मील होगी. मतलब, प्लूटो ग्रह पर चले भी गए और वापिस भी आ गए.17. कागज से बने हवाई जहाज को उड़ाने का रिकाॅर्ड 226 फीट है. यह world record है.18. बूढ़ो लोगो में से जो स्मेल आती है वह दरअसल, 2-nonenal केमिकल की वजह से आती है. बूढ़े लोग इसे त्वचा के माध्यम से छोड़ते रहते है.19. वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन से भरे micro-particle की खोज कर ली है. जिसे इंजेक्शन के माध्यम से नसों में उतारा जा सकता है. तो अब हम बिना साँस लिए भी जिंदा रह सकेंगे.20. जिन लोगो का जन्म 1996 से 1999 के बीच हुआ है वो 3 decades (मतलब, 10 सालों का समूह), 2 century (मतलब, 100 सालों का समूह), 2 millennium (मतलब, 1000 सालों का समूह) में जी चुके है और उन्होनें ये काम 18 साल का होने से पहले कर लिया है. ये अपने आप में एक रिकाॅर्ड है आप अपने बड़े या छोटों को ये रिकाॅर्ड बता सकते हो. और मैं खुद भी इन लोगों में शामिल हूँ. मेरा जन्म 1997 का है.
Comments
Post a Comment