- Get link
- X
- Other Apps
मोबाइल फोन के इतिहास पर अगर आप नजर डालेंगे तो इसके कई रोचक तथ्य छिपे हुए हैं।
जैसे क्या आप जानते हैं मोबाइल मै 160 कैरेक्टर मैसेज लिमिट क्यों होती है,या फिर सबसे पहला मोबाइल कौन सा था, सबसे पहले फोन से कौन सी फोटो भेजी गई थी।
शायद आपको जानकार हैरानी हो कि नोकिया किसी जमाने में रबर बनाती थी।
दुनिया का सबसे महंगा फोन स्टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है जिसकी कीमत 7,850,000 डॉलर है।
इस फोन में 100 कैरेट के 500 डायमंड लगे हुए हैं। फोन का बैक कवर में रोज गोल्ड का बना हुआ है जबकि एप्पल को लोगों 53 डायमंड का बना हुआ है।
सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन नोकिया का 1100 फोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, पूरी दुनिया में इसके करीब 250 मीलियन यूनिट बिकी थीं।
नोकिया ने एस 1100 फोन को 2003 में लांच किया था।
दुनिया का सबसे मजबूत स्मार्टफोन सोनिम एक्सपी 3300 (XP3300) फोर्स दुनिया का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।
इस फोन को 84 फीट की ऊंचाई से फेकने के बाद भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा पानी के अंदर 2 मीटर तक फोन को रखने पर भी इसमें कोई खराबी नहीं आई।
दुनिया का पहला म्यूजिक फोन सीमेंस ने एसएल 45 (SL45) नाम से दुनिया का पहला म्यूजिक फोन लांच किया था। जिसमें एक्पेंडेबल मैमोरी के साथ एमपी 3 प्लेयर और हेडफोन सपोर्ट भी था।
टेक्ट मैसेजिंग मोबाइल से मैसेज करने के मामले में पूरी दुनिया में फिलीपीन सबसे आगे हैं यहां पर रोज 1.4 बिलियन टेक्ट मैसेज भेजे जाते हैं|
पहले यहां पर मोबाइल से मैसेज करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था लेकिन अब इसके लिए नाम मात्र का चार्ज देना पड़ता है।
1865 में नोकिया कागज बनाती थी हो सकता है आपको ये सुनकर थोड़ी हैरानी हो लेकिन 1865 में नोकिया कागज बनाने का काम करती थी।
इसके अलावा कंपनी रबर के कुछ प्रोडेक्ट भी बनाती थी जैसे इलेक्ट्रिक केबल, गैस मास्ट और प्लास्टिक, नोकिया ने अपना सबसे पहला मोबाइल 1980 में लांच किया था|
Comments
Post a Comment