राजस्थान के बारे में रोचक तथ्य ! Interesting Facts About Rajasthan

राजस्थान भारत के सभी राज्यों में सबसे अनोखा राज्य है । और बहुत सीं बातें है,जो राजस्थान के विषय में सबको जाननी चाहिए —

१-राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है और आबादी के मामले मे सातवें(तेलंगाना के गठन के बाद) नम्बर पर है । और राज्य के सबसे बड़े जिले का जनसंख्या घनत्व मात्र 17 व्यक्ति / 1किलोमीटर है।

२-राजस्थान का थार उसे सबसे स्पेशल बनाता है और पश्चिमी राजस्थान का अधिकांश हिस्सा रेतीला है और रेगिस्तान यहाँ की संस्कृति के प्रत्येक पक्ष को प्रभावित करता है। पश्चिमी राजस्थान के रेत के टीले हर साल हजारों सैलानियों को आकर्षित करते हैं । राजस्थान डेजर्ट सफारी पूरे देश में अपने तरह का एक अकेला आकर्षण है


३- राजस्थान के लगभग हर प्रसिद्ध शहर में घरों में रंगों में एकता पाई जाती है,जैसे जयपुर में गुलाबी, उदयपुर में सफेद,जोधपुर में नीला ,झालावाड बैंगनी और जैसलमेर का सुनहरा रंग।


४-राजस्थान को दुर्गो का राज्य कहा जाता है।राजस्थान में भारत के कुछ सबसे बडे किले मौजूद है और कुछ की खूबसूरती तो विदेशी सैलानियों, हॅालीवुड-बॅालीवुड फिल्ममेकर्स को खींचे ले आती है



५-राजस्थान में सिर्फ रेगिस्तान ही नहीं मध्य और दक्षिणी राजस्थान के कई स्थानों पर जाके आपको लगेगा की आप कहीं पंजाब के खेतों और किसी हिल स्टेशन पर आ गये हो



६-राजस्थान में आपको सड़को पर इंसानों से ज्यादा आपको ऊँट व भेड़ बकरियां मिलेंगी। राजस्थान में ऊँट को रेगिस्तान का जहाज कहते हैं।


७-राजस्थान में कई जनजातियाँ मिलती है। जनजातियों की संस्कृति हमेशा ही आकर्षण का बिन्दु रहती है। राजस्थानी घूमर ,गोरबंद और कालबेलिया को तो विश्व स्तर पर पहचान मिली है। यहाँ के लोगों का पहनावा बड़ा ही आकर्षक है। राजस्थानी पगडी राजस्थानी संस्कृति की विशेष पहचान है।



८-राजस्थानी खानपान भी उसे निराला बनाता है। राजस्थान के खाने की तरह राजस्थानी लोग भी बोली के बड़े मीठे है और अतिथि सत्कार तो दिल खोल कर करते हैं


 

Comments