- Get link
- X
- Other Apps
पेश हैं दिमाग़ की खिड़कियां खोल देने वाले अविश्वसनीय बीस मनोवैज्ञानिक तथ्य -
1. टूटे हुए दिल के साथ मरना मुमकिन है. इसे Stress Cardiomyopathy कहते हैं.
2. अक़्लमंद व्यक्ति किसी भी रिश्ते में ज़्यादा वफादार रहता है.
3.
हम में से ज़्यादातर लोग Phantom Vibration Syndrome (फ़़ोन Vibrate नहीं
होता फिर भी लगता है कि Vibrate हो रहा है) से ग्रसित होते हैं.
4. किसी भी व्यक्ति को सिर्फ़ चार मिनट में प्यार हो सकता है.
5. दुनिया की दस प्रतिशत आबादी Left-Handed है.
6. भारत में पांच में से एक व्यक्ति अवसाद ग्रसित है.
7. सृजनात्मक लोग आसानी से बोर हो जाते हैं.
8. अपने से कम उम्र की महिलाओं से बात करने से पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है.
9. चॉकलेट खाने से तनाव कम होता है.
10. जो आपको जितनी अच्छी सलाह देता, है वो ख़ुद बेहद बड़ी समस्या में होता है.
11. अगर कोई काफ़ी ज़्यादा सोता है तो इसका मतलब वो किसी बात से दुखी है.
12. जिस गाने से हम भावनात्मक तौर पर जुड़ाव महसूस करते हैं, वो हमारा पसंदीदा गाना बन जाता है.
13. हम जिनसे प्यार करते हैं, उन्हें आसानी से माफ़ कर देते हैं.
14. दस से उन्नतीस उम्र वर्ग के नब्बे प्रतिशत लोग फ़ोन के साथ सोते हैं.
15. अपने वक़्त का तीस प्रतिशत हिस्सा हम खुली आंखों से सपने देखने में बिताते हैं.
16. जब हम व्यस्त रहते हैं तो ज़्यादा ख़ुश रहते हैं.
17. वक़्त के साथ हमारी यादें भी बदल जाती हैं.
18. किसी भी चीज़ की आदत होने में कम से कम छियासठ दिन लगते हैं.
19. हम दस मिनट से ज़्यादा किसी भी चीज़ पर ध्यान नहीं दे सकते.
20. ज़्यादातर लोग परिस्थिती के बजाए दूसरे लोगों पर इल्ज़ाम लगाते हैं.
Comments
Post a Comment