Skip to main content
चूहों के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- चूहे अपना दूसरा जन्मदिन बहूत कम मना पाते हैं ।
- यदि चूहे को साधारण और ड्रग वाला पानी पीई को दिया जाए तो ये हमेशा ड्रग वाला पानी पियेगा ।
- चूहा लगातार तीन दिनों तक जल में तैर सकता है ।
- तीन मिनट तक साँस रोक सकता है ।
- टाॅयलेट फ्लश करने पर भी जीवित बच सकता है और उसी रास्ते से वापस भी आ सकता है क्योंकि इनकी याद्दाशत बहुत तेज होती है ।
- चूहे को अच्छे से दिखाई नहीं देता किंतु सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है ।
- चूहे मारना की दवा का स्वाद थोड़ा सा चखकर हमेशा याद रख सकते हैं ।
- छूहा उन जानवरों में से एक है , जिन्हें अंतरिक्ष में भेजा गया । अंतरिक्ष में सबसे पहला चूहा 1961 में फ्रांस ने भेजा था ।
- English में चूहे को Mouse , Rat या Mice कहते है । Mouse संस्कृत के शब्द मस ( Mus ) बना है जिसका अर्थ है - चोर ।
- राजस्थान राज्य के बीकानेर में कर्णी माता नाम की एक जगह है जहाँ चूहों का मंदिर है जहाँ 20,000 चूहे रहता है । यहां लोग पूजा करने आते हैं , चूहों को दूध व अनाज खिलाते और पिलाते हैं ।
- चूहा अगर 50 फिट यानी 5 मंजिल इमारत से कूद जाय तो उसे चोट नहीं लगेगी ।
- चूहों में एक खास आदत होती ये समुद्र का जल भी पी सकते हैं ।
- चूहा बिना पानी पिय ऊट से ज्यादा समय तक जी सकता है ।
Comments
Post a Comment