RACE 3 के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं जैकलीन फर्नांडीस

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस


 अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सीख रही है। 
 जैकलीन बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में मानी जाती है। वह इन दिनों सलमान खान के साथ ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उसके कुछ धमाकेदार ऐक्शन सीन भी हैं।


 उन्होंने पिछली फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ के चार मिनट के गाने के लिए पोल डांसिंग सीखा था और अब ‘रेस 3’के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को नए व्यायाम के रूप में अपना लिया है। 
 जैकलीन ने एक लंबी अवधि के लिए पोल डांसिंग का अभ्यास किया था, जिसका परिणाम अविश्वसनीय था। वह कुछ महीनों से हर दिन दो घंटे मन लगा कर इसका प्रशिक्षण कर रही हैं, यही नहीं ट्रेनिंग के दौरान कई बार वह चोटिल भी हो चुकी हैं।  
अब अपनी दिनचर्या में जैकलीन ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को भी शामिल कर लिया है। जैकलीन ने कहा कि मैं अपने किरदार के लिए कुछ नया सीखने में विश्वास करती हूं, जो ना केवल मेरे किरदार को उभारता है, लेकिन यह मेरे व्यक्तित्व में भी एक नया पहलू जोड़ देता है जो जिंदगीभर मेरे साथ रहता है।

Comments