एक ऐसा समाज, जहां नहीं होती है किसी की मौत, क्या है इसकी वजह
इस दुनिया में बहुत से देश हैं और वहां अलग-अलग धर्म और समाज के लोग रहते हैं. उनकी अलग-अलग मान्यताएं भी हैं. अलग-अलग रीति रिवाज भी हैं.
हर समाज में शादी से लेकर मौत तक के अनुष्ठान होते हैं. लेकिन हम आपको जिस समाज के बारे में बता रहे हैं, यहां के मरे हुए लोग भी कभी नहीं मरते हैं. आप सोच रहे होंगे ये कैसे हो सकता है, लेकिन हम आपको बता दें कि इस समाज के लोग अपने मृतकों को कभी मृत नहीं मानते हैं.
यह अजीबो-गरीब परंपरा इंडोनेशिया की है. यहां टोराजान समाज के लोग हर साल अपना पर्व ‘मानीने’ मनाते हैं. इस उत्सव में वे अपने मृत रिश्तेदारों, परिजनों के शवों को उनकी कब्र से खोदकर निकालते हैं और फिर उन्हें नए कपड़े पहनाते हैं.
इसके बाद उन्हें पूरे गांव में एक जुलूस के रूप घुमाया जाता है. इस रस्म में उन शवों को कपड़े पहनाने से पहले नहलाया भी जाता है. इसी के साथ ही परिजन इस शवों के लिए सिगरेट भी लाते हैं. इस रस्म के पीछे यहां के लोगों का विश्वास है कि यह उत्सव एक प्रकार से जीवन का उत्सव है.
उनका मानना है कि ऐसा करने से मृतकों के साथ आपके अच्छे संबंध बनते हैं. ये समाज ये भी मानता है कि जब भी वे मृतकों का ध्यान रखते हैं, मृतात्माएं उन्हें आर्शीवाद देती हैं.
इतना ही नहीं, वापस दफनाने से पहले कुछ लोग तो अपने प्रियजनों के शवों को काफी दिनों तक अपने घरों में संभालकर रखते हैं.
Comments
Post a Comment