Amazing Facts About Greece In Hindi ग्रीस के बारे कुछ रोचक बातें

अाइए हम आपको ग्रीस के बारे कुछ रोचक बातें बताते है।


 Amazing Facts About Greece In Hindi 


1. ग्रीस दक्षिणी यूरोप में बसा है. इसके उत्तर में बुल्गारिया, मकदूनिया और अलबानिया हैं तो पूर्व में तुर्की.


2. यह भूमध्य सागर के उत्तर पूर्व में स्थित द्वीपों का समूह है.


3.ग्रीस में 2000 आइलैंड हैं, जिनमें से 170 पर लोग रहते हैं.


4. आपको जानकर हैरानी होगी की ग्रीस की तटीय रेखा 13,676 किमी लंबी है. ग्रीस को ऑफिशियली हेलेनिक रिपब्लिक कहा जाता है.


5. ग्रीस की जनसंख्या करीब 11,304,000 है. देश की करीब 40 फीसदी आबादी राजधानी एथेंस में रहती है.


6.यूनेस्को की वर्ल्ड हैरीटेज साइट्स एकरोपोलिस ऑफ एथेंस और डफनी मॉनेस्ट्री भी एथेंस में ही हैं.







7. एथेंस को यूरोप के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है. सबसे पहले लोग यहां रहने 7000 साल पहले आए थे.


8. ग्रीस का सबसे प्रसिद्ध मंदिर Parthenon है जो 438 ईसा पूर्व में बना था. इस मंदिर में युद्ध की देवी ‘एथेना’ की पूजा होती है.


9. 453 ईसवीं में तुर्की ऑटोमन साम्राज्य ने ग्रीस पर कब्जा कर लिया.


10. 376 साल ऑटोमन साम्राज्य में रहने के बाद 1829 में यह स्वतंत्र हुआ.


11. मैथ्स के कॉन्सेप्ट जैसे पाइथागोरस, आर्कमिडिज और अपोलोनियस और इक्‍यूलिड ग्रीक के पूर्वजों की ही देन हैं.


12. ग्रीस को ओलंपिक खेलों का जन्म स्थान माना जाता है.


13. 776 ईसा पूर्व में पहली बार यहां ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था.












14. यहां का राष्‍ट्रीय खेल फुटबॉल है.



15. ग्रीस सिकंदर महान की जन्‍मभूमि है. वह मकदूनिया (मेसेडोनिया) का ग्रीक शासक था. उसे एलेक्‍जेंडर तृतीय और एलेक्‍जेंडर मेसेडोनियन नाम से भी जाना जाता है. वह अपनी मृत्‍यु तक हर उस जमीन को जीत चुका था जिसकी जानकारी प्राचीन ग्रीक के लोगों को थी. यही वजह है कि उसे विश्‍वविजेता कहा जाता है. उसने इरान, सीरिया, मिस्र, मसोपोटेमिया, फिनीशिया, जुदेआ, गाझा, बॅक्ट्रिया और भारत में पंजाब तक के प्रदेश पर विजय हासिल की थी. उसे फारसी में एस्कंदर-ए-मक्दुनी (मेसेडोनिया का अलेक्‍जेंडर) और हिंदी में सिकंदर महान कहा जाता है.


16. ग्रीस दुनिया भर में जैतून का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है.


17. दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाले मार्बल्स का 7 फीसदी उत्पादन ग्रीस में ही होता है.


18.ग्रीस में 100 से अधिक पुरातात्विक संग्रहालय हैं


19. दुनिया के 15.17 फीसदी जहाज अकेले ग्रीस के पास हैं.


20. माउंट ओलंपस पर स्थित माइटिका ग्रीस की सबसे ऊंचाई वाली जगह है. यह नॉर्थ ईस्ट ग्रीस के थेस्सले क्षेत्र में है. यह जमीन से 9,577 फीट की ऊंचाई पर है.



21. ऐसा कहा जाता है कि ग्रीस की अधिकतर जनसंख्या अंधविश्वासी है.


22. यूरोप के देशों में से सबसे कम डिवोर्स रेट ग्रीस में है.


23. अक्टूबर 2012 तक ग्रीस की जनसंख्या के 26.8 फीसदी लोग बेरोजगार थे.


24. ग्रीस का मौसम काफी अच्छा है. यहां करीब 250 दिन धूप खिली रहती है.


25. ग्रीस की आधिकारिक भाषा ग्रीक है. इसके अलावा यहां अल्‍बेनियाई, तुर्की, बुल्‍गारी और मकेदुनियाई भी बोली जाती हैं.


thank you for reading if you have any suggestion please comment

Comments