JioPhone में नहीं चलेगी कोई भी पुरानी Sim,और कोई दुसरे company का SIM CARD जानिए क्या है शर्त
आज से जियो सिम की बुकिंग शुरू हो जाएगी। जियो फोन की बुकिंग की आपने पूरी तैयारी कर ली है तो पहले ये खबर पढ़ लें। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि इस फोन में आप जियो की पुरानी सिम जो आपने जियो के ऑफर के वक्त खरीदी यूज कर पाएंगे तो ऐसा बिलुकल नहीं होगा। पुरानी सिम इस फोन में काम नहीं करेगी। जी हां इस फोन के साथ एक सिम भी आपको दी जाएगी जो इस फोन के लिए बनी है। यह फोन ग्रीन कलर की होगी। यह सिम जियो के इसी फोन में ही काम करेगी। बता दें कि पहले जियो ने ब्लू और ओरेंज कलर की सिम लॉन्च की थी। अब फोन के लिए ग्रीन सिम होगी। ये जानकारी जियो एक्जिक्यूटिव ने दी।
दूसरे टेलिकॉम की 4G सिम भी काम नहीं करेगी
अगर आप सोच रहे हैं कि 1500 रुपए का सस्ता फोन 4G फोन लेकर आप इसमें दूसरे टेलिकॉम जैसे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन की 4G सिम और उनके ऑफर्स का यूज कर सकेंगे तो ऐसा भी नहीं हो सकेगा। आपको जियो सिम और उसके ऑफर्स को ही यूज करना होगा।
Comments
Post a Comment