Interesting Facts about Pakistan in Hindi


Interesting Facts about Pakistan in Hindi
पाकिस्तान के बारे में रोचक तथ्य



हिंदुस्तान और पाकिस्तान दो ऐसे मुल्क हैं जो बंटवारे के बाद से ही एक दूसरे के जानी दुश्मन बन कर दुनिया के सामने आये.
पाकिस्तान के बारेमें हम हर रोज अखबार में पढ़ते ही रहते हैं। वहां की बहुत सी घटनाओं के बारेमें हमें न्यूज़ पेपर से जानकारी मिलती रहती हैं। लेकिन उन रोजमर्रा के बातों से अलग और कुछ अविश्वसनीय बातें हैं। जो हम आपके लिए लाये हे.जिसे जानकर आप हैरान हो जाओंगे।

                                                                         तो जानते हे कुछ अनजानी बाते पाकिस्तान के बारे में !!


 इंटरनेट पर पोर्न विडियो  सर्च करने के मामले में पाकिस्तान दुनिया में नंबर एक देश हे !

आजादी के दौरान पाकिस्तान में हिन्दू जनसंख्या 24% थी, अब वह घटकर 1% रह गई है,

दुनिया में 50 % से ज्यादा फुटबाॅल पाकिस्तान में बनता  है।
हर 7 सेकंड में पाकिस्तान में एक बच्चे का जन्म होता है !

पाकिस्तान की राष्ट्रिय भाषा उर्दू है, जबकि अधिकारिक भाषा इंग्लिश है।

बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और साथ ही किसी भी मुस्लिम राष्ट्र की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक Pakistan को दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश बताया गया है।

पहला computer Virus दो पाकिस्तानी भाइयों ने बनाया था। यानी पाकिस्तान से ही वायरसो की शुरुआत हुई है।

विश्व में सबसे बड़ा एम्बुलेंस नेटवर्क पाकिस्तान का है ! जो की ए सतार ईदी द्वारा स्थापित किया गया हे ।
दुनिया का दुसरा सबसे ऊँचा पहाड़ K2, POK में है।

पाकिस्तान में 60 से अधिक भाषाएँ बोली जाती है।
एक दिन में सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का रिकार्ड पाकिस्तान के नाम है। यहाँ एक दिन में 7,50,000 पेड़ लगाए गए थे।
पाकिस्तान के पास दुनिया का का चौथा सबसे बड़ा Brodband Internet System है।

28 मई 1998 को पाकिस्तान Nuclear Power हासिल करने वाला पहला इस्लामिक देश बन गया।

Pakistan में आप शादी के बिना गर्लफ्रेंड नहीं रख सकते।

पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है, जबकि भारत एक दिन बाद 15 अगस्त को।

गन्ना का रस पाकिस्तान का राष्ट्रीय ड्रिंक मन जाता  है !


लगभग 55% पाकिस्तान की आबादी साक्षर है !

पाकिस्तान में ही दुनिया  सबसे प्राचीन सभ्यता की भूमि है - सिंधु घाटी और मोहेनजो डरो !

दुनिया का सबसे बड़ा पोलो मैदान 3,700 मीटर की ऊंचाई पर शांडूर टॉप, पाकिस्तान में है !

दुनिया के सबसे कम उम्र के माइक्रोसॉफ्ट Experts  विशेषज्ञों अरफा करीम और बाबर इकबाल पाकिस्तान से हैं। दोनों ने 9 साल की उम्र में इस उल्लेखनीय पद को हासिल किया !





Comments