Interesting Facts About Horse
in Hindi
घोड़ों से जुड़े रोचक तथ्य जानिये
घोड़ा पुराने समय से ही इंसान का एक अच्छा दोस्त रहा है. घोड़ा एक पालतू और तेज़ दोड़ने बाला जानवर है. इस पोस्ट के मध्यम से हम घोड़ों के बारे में कुछ रोचक और दिलचस्प जानकारी देंगे.
1. घोड़े पर लिखी पहली पुस्तक का नाम ” शालिहोत्र ” है यह पुस्तक महाभारत काल के में लिखी गई थी.
2. घोड़े का जीवन काल लगभग 30 साल तक का होता है परन्तु इंग्लैंड में एक घोड़ा 62 साल तक जिंदा रहा जिसका जन्म 1760 में हुआ था. इस घोड़े की मौत 27 NOVEMBER 1822 को हुई थी.
3. संसार में घोड़ों की 160 नस्लें पाई जाती हैं. इनमें से अरबी घोड़ा एक ख़ास घोड़ा माना गया है.
4. जमीन पर रहने बाले जानवरों से घोड़े की आखें सबसे बड़ी होती हैं.
5. घोड़े छोटी उम्र से ही दौड़ना शुरू कर देते हैं .
6. अफ्रीका के जंगलों में आज भी बहुत सारे घोड़े झुंडों में पाए जाते हैं.
7. एक आंकड़े के मुताबिक संसार में कुल 6 करोड़ घोड़े हैं.
8. घोड़े के चारों और कंकाल में तकरीवन 205 हड्डी होती हैं .
9. अंग्रेजी में घोड़े को Stallion कहते हैं और मादा घोड़े को Mare कहते हैं .
10. घोड़े लगभग 5000 सालों से पालतू जानवर हैं .
11. घोड़े केवल नाक से सांस लेते हैं मुंह से नहीं.
12. कई प्रकार के घोड़े होते हैं जैसे साधारण घोड़े , युद्ध के घोड़े और अरबी घोड़े.
13. घोड़ों की खड़े रहने की वजाय बैठने से ज्यादा उर्जा खपत होती है .
14. घोडा एक वफादार जानवर है वह अपने घर और मालिक को कभी नहीं भूलता.
15. सेना में घोड़ों का इस्तेमाल बहुत सालों से चला आ रहा है पुराने समयों में राजों की सवारी घोडा ही होता था और वह घोड़े पर ही जंगल में शिकार के लिए जाते थे.
16. सेना में ज्यादातर अरबी घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है.
17. घोडा एक शाकाहारी प्राणी है.
18. घोडा एक शक्तिशाली जानवर है वह बिना रुके कई घंटो तक दौड़ सकता है.
Comments
Post a Comment